आपको 2 महीने से पहले की एक खबर याद दिलाना चाहते है
जब केंद्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने ऐलान किया था की भगवान् श्री राम के अयोध्या में भव्य रामायण म्यूजियम बनाया जायेगा, इस म्यूजियम में रामायण से जुडी चीजें होंगी
इसके लिए केंद्र सरकार ने 2 महीने पहले ही शुरुवात में 154 करोड़ रुपए भी आवंटित कर दिए थे
और राज्य सरकार से कहा था की रामायण म्यूजियम के लिए जमीन आवंटित की जाये
उस समय राज्य में अखिलेश यादव की सरकार थी, पर अखिलेश सरकार ने इस परियोजना को लटका दिया, या यूँ कहिये की रोक दिया, क्योंकि अखिलेश सरकार ने कोई जमीन आवंटित ही नहीं की
आज योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बने हुए 2 दिन हो गए है
और योगी जी ने दिल्ली में आज केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा से भी मुलाकात की है, जिसके बाद योगी जी ने ऐलान किया है की, केंद्र सरकार म्यूजियम बनाने का काम शुरू करने तैयारी कर ले
1 हफ्ते के अंदर राज्य सरकार जमीन आवंटित कर देगी
योगी जी के आने के बाद रुके हुए काम शुरू हो चुके है
यूपी अब बदल रहा है और दिखाई भी देने लगा है, बता दें की आज ही गाज़ियाबाद में 15 कत्लखाने भी बंद करवाये गए है
0 comments: