loading...

‘बाहुबली 2’ के लिए तैयार हुआ नया सेट, देखें Leak हो चुकीं कॉन्सेप्ट Photos...

कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?’ इस सवाल का जवाब जानने के लिए दुनियाभर की ऑडियंस ‘बाहुबली 2’ का इंतजार कर रही, जो अभी अंडरप्रोडक्शन है। फिल्म के आर्ट डायरेक्टर साबू सायरिल ने इसका नया सेट तैयार किया है। एक लीडिंग न्यूज वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में साबू ने फिल्म के सेट और शूटिंग के बारे में बताया। 300 से 500 लोग कर रहे हैं काम…
'बाहुबली 2' के सेट की लीक हुईं कॉन्सेप्ट फोटो।

'बाहुबली 2' के सेट की लीक हुईं कॉन्सेप्ट फोटो।
साबू के मुताबिक, ‘बाहुबली 2’ के सेट के निर्माण में 300 से 500 लोग लगे हुए हैं। इनमें पेंटर्स, कारपेंटर से लेकर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स और आर्टिस्ट तक शामिल हैं। साबू की मानें तो ‘बाहुबली’ उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म है। वे इस वक्त करीब 10 फिल्मों पर काम कर रहे हैं। वे बताते हैं कि ‘बाहुबली’ उनके लिए सबसे ज्यादा चैलेंजिंग फिल्म है। एक पीरियड और वॉर ड्रामा में बड़े सेट, कैरेक्टर्स, वॉरियर्स, जंगल, एनिमल्स और रॉयल्टी का ध्यान रखना होता है। लेकिन वे इस चैलेंज को एन्जॉय कर रहे हैं। बता दें कि ‘बाहुबली’ के साथ वे जिन फिल्मों पर काम कर रहे हैं, उनमें रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर ‘2.0’ भी शामिल है।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: