नई दिल्ली(25 मार्च): भारत सरकार ने अमेरिका से कहा है कि वह उन 271 इलीगल इमिग्रेंट्स की डिटेल इन्फॉर्मेशन मुहैया कराए जिन्हें वह नई दिल्ली वापस भेजना चाहता है।
- इंडियन फॉरेन मिनिस्ट्री की तरफ से यूएस को यह मैसेज दिया गया है।
- मिनिस्ट्री के स्पोक्सपर्सन गोपाल बागले ने कहा, " इस मामले में बातचीत जारी है। कुछ दिनों पहले यूएस अथॉरिटीज ने हमसे कहा था कि इस बारे में कुछ आंकड़े आपको जल्द ही प्रोवाइड कराए जाएंगे, लेकिन उन 271 मामलों के बारे में हमें अभी तक कोई डिटेल जानकारी नहीं मिली है।"
- न्यूज एजेंसी के मुताबिक फॉरेन मिनिस्टर सुषमा स्वराज ने कहा था, "हमें 271 लोगों की लिस्ट मंजूर नहीं है, हमें इस बारे में और जानकारी चाहिए। हम इसे तभी मंजूर करेंगे जब जानकारी को वैरिफाई कर लेंगे।"
- बता दें कि डोनाल्ड ट्रम्प के एडमिनिस्ट्रेशन ने 271 लोगों की एक लिस्ट दी है। यूएस दावा है कि ये इलीगल इमिग्रेंटस हैं जो भारत के रहने वाले हैं।
0 comments: