
भारत की राजनीती का एक गन्दा और घिनोना अध्याय अपने ख़त्म होने के कगार पर पहुँच गया है
जी हां, अभी एक बहुत बड़ी खबर हमे बीजेपी सूत्रों द्वारा मिली है, और खबर पक्की है
बता दें की पिछले दिनों ही केजरीवाल के एक विधायक ने बीजेपी ज्वाइन की
जिसके बाद अब खबर ये है की, बीजेपी प्रमुख अमित शाह के संपर्क में केजरीवाल के 35 विधायक है
ये सभी विधायक विधानसभा में बीजेपी को समर्थन देंगे, और बीजेपी के 3 और ये 35 कुल मिलाकर 38
बहुमत के लिए चाहिए 36
बीजेपी अप्रैल 2017 में ही केजरवाल को मुख्यमंत्री की कुर्सी से उखाड़ फेंक दिल्ली में सरकार बना सकती है
दूसरी सम्भावना ये है की, केजरीवाल को बहुमत साबित करने के लिए राज्यपाल कह सकते है
और बहुमत केजरीवाल साबित नहीं कर सकेगा, ऐसी सूरत में राज्यपाल सरकार को भंग कर फिर से चुनाव के लिए चुनाव आयोग को कह सकते है
इन दोनों विकल्पों में जो भी हो, केजरीवाल की राजनीती ख़त्म समझिये
और ये चीज देश के लिए बहुत ही शुभ है, चूँकि अरविन्द केजरीवाल भारत की राजनीती पर एक धब्बा बना हुआ है
भ्रष्टाचार, महिला शोषण, सेना विरोध, आतंक समर्थन, पाकिस्तान परस्ती, देशद्रोहियों का समर्थन
केजरीवाल और इसकी पार्टी का यही मुख्य व्यापार रहा है
और दिल्ली की जनता त्रस्त है केजरीवाल से, इसी अप्रैल 2017 में दिल्ली को और साथ ही साथ पुरे देश को
केजरीवाल से मुक्ति मिल सकती है
0 comments: