प्रोड्यूसर-डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने संकेत दिए हैं कि वे 2009 की सुपरहिट फिल्म ‘3 इडियट्स’ का सीक्वल बना सकते हैं। उन्होंने कहा है, “हमारे पास 3 इडियट्स 2′ के लिए अच्छा आइडिया है। आमिर को भी यह पसंद आया है और वे भी इसे करना चाहते हैं। अगर ऐसा हो पाता है तो निश्चित रूप से हम साथ काम करेंगे।” खैर बात अगर पिछली फिल्म की करें तो फिल्म ने ग्लोबली करीब 395 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया था। फिल्म में हुई थीं कई सिली मिस्टेक्स…
आमिर खान, करीना कपूर, आर माधवन और शरमन जोशी स्टारर ‘3 इडियट्स’ को न केवल बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। बल्कि क्रिटिक्स ने भी इसकी तारीफ की। हालांकि, फिल्म में कई छोटी-छोटी मिस्टेक्स भी हुई थीं। ऐसी ही 84 मिस्टेक्स का एक वीडियो पिछले साल दिसंबर में वायरल हुआ था। वीडियो से ली गईं कुछ सिलेक्टेड मिस्टेक्स आप भी देख सकते हैं। आइये डालते हैं एक नजर:
फरहान (आर माधवन) कलश के ढक्कन को कमोड में डाल देता है, अगले सीन में ढक्कन वापस आ जाता है? कैसे…? और जब ढक्कन खुला है तो रणछोड़दास (जावेद जाफरी) को यह समझ में क्यों नहीं आया कि कलश खाली है…?
0 comments: