नई दिल्ली (24 मार्च): मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली चीन की दूरसंचार कंपनी ने अमेजन के जरिये अपने नए मॉडल रेडमी 4ए की 2.50 लाख फोन महज चार मिनट में बेच डाले। शियोमी इंडिया के प्रबंध निदेशक मनु कुमार जैन ने टि्वटर पर लिखा, चार मिनट में ढाई लाख से अधिक फोन बिके हैं। अमेजन पर प्रति मिनट 50 लाख हिट हुए।नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमिताभ कांत ने कहा कि शियोमी का भविष्य चीन के बजाए भारत में है। रेडमी 4ए 4जी युक्त है और इसकी कीमत 5999 रुपये है।
बड़ी खबर :महज 4 मिनट में बिक गये शियोमी कंपनी के ढाई लाख से ज्यादा फोन..
in
Khas News
नई दिल्ली (24 मार्च): मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली चीन की दूरसंचार कंपनी ने अमेजन के जरिये अपने नए मॉडल रेडमी 4ए की 2.50 लाख फोन महज चार मिनट में बेच डाले। शियोमी इंडिया के प्रबंध निदेशक मनु कुमार जैन ने टि्वटर पर लिखा, चार मिनट में ढाई लाख से अधिक फोन बिके हैं। अमेजन पर प्रति मिनट 50 लाख हिट हुए।नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमिताभ कांत ने कहा कि शियोमी का भविष्य चीन के बजाए भारत में है। रेडमी 4ए 4जी युक्त है और इसकी कीमत 5999 रुपये है।
0 comments: