loading...

शुद्ध हिन्दू आवास हुआ 5 कालिदास मार्ग, हटाई गई सारी चमड़े वाली चीजें...

Image result for योगी ने


लखनऊ का 5 कालिदास मार्ग यानि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का आवास 
ये आवास अब एक  शुद्ध हिन्दू आवास हो चूका है, जो पहले बिलकुल भी ऐसा नहीं था 

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने गृह प्रवेश से पहले वास्तु दोष और अन्य नेगेटिव शक्तियां ख़त्म करने के लिए 
पूजा करवाया, और इसके अलावा परंपरा के मुताबिक घर का गंगाजल और गौमूत्र से शुद्धिकरण करवाया 

आपको ये भी बता दें की 
मुख्यमंत्री आवास में जितने भी फर्नीचर थे, और अन्य चीजें थी जिसपर चमड़े के कवर लगे हुए थे 
योगी ने वो सारी चीजें मुख्यमंत्री आवास से हटवा दी 

साथ ही साथ योगी जी ने घर में मंदिर भी बनवाया, जहाँ एक दुर्गाजी और एक शिवजी की मूर्ति स्थापित की गयी, योगी आदित्यनाथ जिस कमरे में सोयेंगे 
वहां केवल एक चोट सा बेड और एक चटाई और 2 कुर्सियां रखी गयी 
योगी जी चटाई पर जमीन पर ही सोते हैं, और वो मुख्यमंत्री आवास में भी चटाई पर ही सोयेंगे 

साथ ही साथ मुख्यमंत्री आवास में एक सुन्दर सी गौशाला भी बनाई गयी, जहाँ योगी जी की कुछ गायों को रखा जायेगा, आपको बता दें की योगी जी रोजाना गौसेवा करते हैं, गायों से प्यार करते हैं, उनको गले लगाते है, लाड करते है  

ये सारी चीजें 5 कालिदास मार्ग में पहले कभी नहीं थी, पर अब यूपी का शासन एक संत के हाथ में है 
और मुख्यमंत्री आवास भी संत के मुताबिक ही बना दिया गया 
सच में भारत और उत्तर प्रदेश बदल रहा है 
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: