loading...

8 साल से चल रहे ‘तारक मेहता" में हुई हैं ऐसी मिस्टेक्स, क्या आप पकड़ पाए?...



पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने हाल ही में अपने 2000 एपिसोड्स पूरे किए हैं। जुलाई 2008 में यह शो शुरू हुआ था और पिछले आठ सालों से यह ऑडियंस के बीच काफी पॉपुलर है। हालांकि, इस शो में कई ऐसी मिस्टेक्स भी हुई हैं, जिन्हें देखने के बावजूद भी ज्यादातर लोग नहीं पकड़ पाए। आगे की स्लाइड्स में डालिए ऐसी ही मिस्टेक्स पर एक नजर…



जेठालाल के घर के किचन में आने-जाने का रास्ता बेडरूम से होकर जाता है। लेकिन बेडरूम में देखें तो एक तरफ बाथरूम है और बाकी जगह दीवारें। ऐसे किचन के लिए क्या बाथरूम से होकर जाते हैं

बाघा जेठालाल की दुकान में मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता है। लेकिन उसे इससे पहले टप्पू के स्कूल टीचर के रूप में देखा जा चुका है। बाद में वह टेक्सी ड्राइवर के रूप भी दिखा। फिर वह ऑटो रिक्शा ड्राइवर भी बना। इसके अलावा, उसे रुक्मणी बाई के हसबैंड के रूप में भी देखा गया। अब यह तो प्रोडक्शन हाउस वाले ही बता सकते हैं कि बाघा एक ही शक्ल के पांच भाई हैं या फिर पैसे बचाने के चक्कर में एक ही एक्टर को बार-बार दिखा दिया।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: