जेठालाल के घर के किचन में आने-जाने का रास्ता बेडरूम से होकर जाता है। लेकिन बेडरूम में देखें तो एक तरफ बाथरूम है और बाकी जगह दीवारें। ऐसे किचन के लिए क्या बाथरूम से होकर जाते हैं
बाघा जेठालाल की दुकान में मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता है। लेकिन उसे इससे पहले टप्पू के स्कूल टीचर के रूप में देखा जा चुका है। बाद में वह टेक्सी ड्राइवर के रूप भी दिखा। फिर वह ऑटो रिक्शा ड्राइवर भी बना। इसके अलावा, उसे रुक्मणी बाई के हसबैंड के रूप में भी देखा गया। अब यह तो प्रोडक्शन हाउस वाले ही बता सकते हैं कि बाघा एक ही शक्ल के पांच भाई हैं या फिर पैसे बचाने के चक्कर में एक ही एक्टर को बार-बार दिखा दिया।
0 comments: