कहा जाता है कि बॉलीवुड सपनों की दुनिया हैं। यहां जो भी आत है वो अपने साथ कुछ न कुछ सपने लेकर आता है। इतना ही नहीं जब वह हिट हो जाता है तो लोग उसके जैसा बनना चाहते हैं। ये सिलसिला ऐसे ही चलता रहता है और कई लोग आते और चले जाते हैं। बॉलीवुड में ही ऐसे कई सितारे आए जिन्हें बहुत सफलता मिली और लोगों ने उन्हें काफी पसंद भी किया लेकिन समय के साथ धीरे-धीरे ये या तो इंडस्ट्री से गायब हो गए या फिर इन्होंने खुद को एक दायरे में सीमित कर लिया।
इस पैकेज में हम ऐसे ही एक्टर और एक्ट्रेसेस की बात करेंगे, जो बॉलीवुड में सफलता का स्वाद चखने के बाद आखिर अब कहां हैं और क्या कर रहे हैं।
रीमा लागू
अगर आलोकनाथ को लोग ‘बाबूजी’ के नाम से जानते हैं तो रीमा लागू भी ‘मां जी’ के नाम से फेमस हैं। 90 के दशक की फिल्में रीमा लागू के मां वाले रोल के बिना अधूरी मानी जाती थीं। रीमा को मराठी थिएटर में काम करने के लिए भी जाना जाता है।
अब क्या कर रहीं
9 साल के लंबे गैप के बाद रीमा लागू फिलहाल महेश भट्ट के सीरियल ‘नामकरन’ में काम कर रही हैं। इसके अलावा रीमा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में जज के तौर पर भी पार्टिसिपेट करती हैं।
कहा जाता है कि बॉलीवुड सपनों की दुनिया हैं। यहां जो भी आत है वो अपने साथ कुछ न कुछ सपने लेकर आता है। इतना ही नहीं जब वह हिट हो जाता है तो लोग उसके जैसा बनना चाहते हैं। ये सिलसिला ऐसे ही चलता रहता है और कई लोग आते और चले जाते हैं। बॉलीवुड में ही ऐसे कई सितारे आए जिन्हें बहुत सफलता मिली और लोगों ने उन्हें काफी पसंद भी किया लेकिन समय के साथ धीरे-धीरे ये या तो इंडस्ट्री से गायब हो गए या फिर इन्होंने खुद को एक दायरे में सीमित कर लिया।
इस पैकेज में हम ऐसे ही एक्टर और एक्ट्रेसेस की बात करेंगे, जो बॉलीवुड में सफलता का स्वाद चखने के बाद आखिर अब कहां हैं और क्या कर रहे हैं।
रीमा लागू
अगर आलोकनाथ को लोग ‘बाबूजी’ के नाम से जानते हैं तो रीमा लागू भी ‘मां जी’ के नाम से फेमस हैं। 90 के दशक की फिल्में रीमा लागू के मां वाले रोल के बिना अधूरी मानी जाती थीं। रीमा को मराठी थिएटर में काम करने के लिए भी जाना जाता है।
अब क्या कर रहीं
9 साल के लंबे गैप के बाद रीमा लागू फिलहाल महेश भट्ट के सीरियल ‘नामकरन’ में काम कर रही हैं। इसके अलावा रीमा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में जज के तौर पर भी पार्टिसिपेट करती हैं।
9 साल के लंबे गैप के बाद रीमा लागू फिलहाल महेश भट्ट के सीरियल ‘नामकरन’ में काम कर रही हैं। इसके अलावा रीमा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में जज के तौर पर भी पार्टिसिपेट करती हैं।
0 comments: