loading...

कैट नहीं गईं स्कूल, सलमान ने बीच में छोड़ा कॉलेज, ऐसी रही इन सेलेब्स की पढ़ाई...

Image result for salman khan

फिल्म इंडस्ट्री में एजिकेश्नल क्वालिफिकेशन की बात की जाए तो जहां एक ओर अमिताभ बच्चन, विद्या बालन और आर माधवन जैसे हाइली एजुकेटेड स्टार्स मिल जाएंगे। वहीं, कई सेलेब्स ऐसे भी हैं, जो पढ़ाई में बहुत पीछे रहे हैं। मसलन, ‘बार बार देखो’ की एक्ट्रेस कैटरीना कैफ का बचपन करीब 18 देशों में बीता है। ट्रैवलिंग के चलते वे स्कूल में नहीं पढ़ पाईं। उनके लिए होम ट्यूटर लगा हुआ था। 14 साल की उम्र में तो कैटरीना ने मॉडलिंग करनी भी शुरू कर दी थी। सलमान ने बीच में छोड़ दी थी पढ़ाई…
सलमान खान कुछ साल ग्वालियर के सिंधिया स्कूल में पढ़े हैं। इसके बाद उन्होंने मुंबई के St. Stanislaus High School से आगे की पढ़ाई पूरी की। सलमान भी कॉलेज ड्रॉपआउट हैं। उन्होंने बांद्रा स्थित नेशनल कॉलेज में एडमिशन लिया था।
Educational background of bollywood stars, Bollywood hindi news, latest Bollywood news
ऐश्वर्या राय – बीच में ही छोड़ा कॉलेज
मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए ऐश्वर्या ने बीच में ही कॉलेज छोड़ दिया था। दरअसल ऐश्वर्या ने मुंबई के आर्य विद्या मंदिर से हाईस्कूल करने के बाद एक साल तक जयहिंद कॉलेज में पढ़ाई की। बाद में वो आर्किटेक्चर की पढ़ाई के लिए रहेजा कॉलेज गईं लेकिन मॉडलिंग में करियर बनाने के लिए उन्होंने कॉलेज बीच में ही छोड़ दिया।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: