loading...

तारक मेहता… सीरियल की अंजलि भाभी के बारे में ये बातें जानकार आप हैरान रह जाएंगे...

टेलीविज़न की दुनिया एक ऐसा शो है जिसका हर कोई फैन है। बच्चों से लेकर बुड्ढे तक सब इस शो के फैन हैं। इस शो में कॉमेडी, ड्रामा, रोमांस सब कुछ है। हम सब टी.वी पर आने वाले शो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” की ही बात कर रहें हैं।यह शो 8 वर्षो से लोगों के दिलो पे राज कर रहा है।
क्या है असली नाम ?

आज हम आपको इस शो की एक कलाकार “अंजलि मेहता” जो शो में तारक मेहता की पत्नी का रोल निभा रहीं है उनके बारे में कुछ ऐसी बातें बताने जा रहें है जिन्हें बहुत काम लोग ही जानतें होंगे।

क्या है असली नाम ?

इनका असली नाम नेहा मेहता है और सीरियल में ये अपना और अपने पति की फिटनेस का पूरा ध्यान रखतीं हैं। और असल जिन्दी में भी ये फिटनेस पर पूरा ध्यान रखतीं हैं। नेहा का जन्म गुजरात के भावनगर शाहर मे हुआ था! उनका जन्म जून 9, 1978 को हुआ था! उनके पिता एक लेखक है और उनकी प्रेरणा से ही नेहा टीवी मे आक्टिंग करने लगी थी! नेहा का बचपन आमदावाद मे बिता था
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: