loading...

अपनी प्रेमिका की मौत से टूट गए थे ‘माही’, यह किस्सा पढ़कर रो पड़ेगा आपका दिल...

क्रिकेट की दुनिया में महेन्द्र सिंह धोनी का नाम एक बड़े सितारे के रूप में दर्ज़ है। ‘माही’ के नाम से मशहूर कप्तान धोनी के व्यक्तिगत जीवन के बारे में लोग कम ही जानते हैं। खासकर क्रिकेट में आने से पहले की ज़िन्दगी के बारे में बहुत कम जानकारी लोगों के बीच उपलब्ध है। धोनी जब भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने के जद्दोजहद में लगे हुए थे तब उनके व्यक्तिगत जीवन में एक ऐसा सैलाब आया था जिसने माही को अंदर तक झकझोर कर रख दिया।
आज हम धोनी की ज़िन्दगी के इसी अनछुए पहलू को आपके सामने लेकर आये हैं। आइये जानते हैं क्या हुआ था माही के साथ:
 भारतीय क्रिकेट टीम में आने का था सपना:

भारतीय क्रिकेट टीम में आने का था सपना:

यह किस्सा उस समय का है जब महेन्द्र सिंह धोनी का नाम क्रिकेट जगत में अज्ञात था। क्रिकेट से जुड़े सभी युवाओं की तरह माही की आँखों में भी एक ही सपना था, भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होना। धोनी अपने इस सपने को पूरा करने के लिए जी जान से जूझ रहे थे।

दे बैठे थे किसी को अपना दिल:

इस दौरान धोनी की ज़िन्दगी में कोई ऐसा आया जिसे वे अपना दिल बैठे थे। आज करोड़ों लड़कियों के दिलों में राज करने वाले ‘माही’ के दिल में जिस लड़की नें घर कर लिया था उसका नाम था, ‘प्रियंका झा’ । माही उस समय अपनी ज़िंदगी के 20 वर्ष पूरे कर चुके थे।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: