वेटरन एक्ट्रेस रेखा की ऑटोबायोग्राफी ‘रेखा : द अनटोल्ड स्टोरी’ इन दिनों चर्चा में है। यासीर उस्मान की इस बुक में उनकी लाइफ के कई राज खोले गए हैं। जैसे, कम ही लोग जानते हैं कि रेखा बिन-ब्याही मां की बेटी हैं।
रेखा की मां पुष्पावली तमिल और तेलुगु फिल्मों की एक्ट्रेस थीं। उन्होंने तमिल सिनेमा के जाने माने एक्टर दिवंगत जैमिनी गणेशन के साथ कई फिल्में की थीं और इस दौरान दोनों का अफेयर शुरू हुआ था। हालांकि, इनकी शादी रेखा के जन्म के बाद हुई थी। कपल की दो बेटियां हुईं रेखा और राधा। श्रुति के जन्म के दो साल बाद हुई पेरेंट्स की शादी
एक्ट्रेस श्रुति हासन साउथ के सुपरहिट एक्टर कमल हासन और सारिका की बेटी हैं। बता दें, कमल हासन अपनी पहली पत्नी (वानी) से तलाक लेने के बाद सारिका के साथ रहने लगे थे। कुछ समय बाद ही सारिका के प्रेग्नेंट होने की बात सामने आई। 28 जनवरी, 1986 को श्रुति हासन का जन्म हुआ।
श्रुति के जन्म के लगभग दो साल बाद 1988 में सारिका और कमल ने शादी की थी। साल 1991 में सारिका ने अपनी दूसरी बेटी अक्षरा को जन्म दिया। हालांकि, 2004 में कमल हासन और सारिका का तलाक भी हो गया था
0 comments: