
पिछले दिनों नेशनल इन्वेस्टीगेशन ऐंजेंसी यानि NIA ने मोईनुद्दीन नामक मुस्लिम को केरल के कासरगोड से पकड़ा था, मोईनुद्दीन को इस्लामिक आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से संबंधों के कारण पकड़ा गया था
मोईनुद्दीन ने NIA की पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है
बता दें की केरल के 22 मुस्लिम अबतक इस्लामिक स्टेट में शामिल भी हो चुके है
मोईनुद्दीन ने NIA को बताया की, उसका भी प्लान था की वो इस्लामिक स्टेट में शामिल हो, और भारत वापस आकर हमले करे, मोईनुद्दीन ने NIA को बताया की वो पहले दुबई जा रहा था, जहाँ से ईरान के रास्ते वो इराक जाकर इस्लामिक स्टेट में शामिल होने वाला था
और जरुरी ट्रेनिंग लेने के बाद भारत वापस आकर हमले करने वाला था
मोईनुद्दीन ने NIA को बताया की, केरल और भारत के अन्य इलाकों में हिन्दू नेता, हिन्दू और यहूदी मंदिरों को निशाना बनाना था
मोईनुद्दीन ने NIA को बताया की, हिन्दुओ के कत्लेआम और केरल के साथ साथ भारत को इस्लामिक स्टेट बनाने के मकसद से उसने इस्लामिक स्टेट से जुड़ने का मन बनाया था
बता दें की अक्सर सेक्युलर तत्व कहते है की आतंक का कोई मजहब नहीं होता, पर मोईनुद्दीन खुद बता रहा है की, वो किस मजहब का है और उसके निशाने पर कौन थे
इस से पहले भी कश्मीर में एक पाकिस्तानी आतंकी को पकड़ा गया था, उसने भी कहा था की
"हिन्दुओ को मारने आया हूँ"
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: