
ये खबर भारत के उन गद्दारों के लिए बहुत जरुरी है जो रहते तो भारत में है पर
दिल में पाकिस्तान को रखते है
बता दें की ये शख्स है अल्ताफ हुसैन, जो की पाकिस्तान का राजनेता है, पर फिलहाल लन्दन में रिफ्यूजी की तरह रह रहा है, ये पाकिस्तान में मुजाहिरों का नेता माना जाता है
बता दें की पाकिस्तान के मुस्लमान उन मुसलमानो को आज भी मुजाहिर बोलते है, जो 1947 के बाद पाकिस्तान में बसे, वहां पर पहले से मौजूद मुसलमानो ने भारत के इस हिस्से से गए मुसलमानो को मुजाहिर बताया
और आज भी यही सिलसिला चल रहा है
मुजाहिरों के हक के लिए अल्ताफ हुसैन ने पार्टी बनाई और राजनीती शुरू की, पर पाकिस्तान के मुसलमानो ने अल्ताफ हुसैन को देश से ही भगा दिया, अब अल्ताफ हुसैन ने मुजाहिर मुसलमानो की मदद के लिए भारत के प्रधानमंत्री मोदी से अपील की है

अल्ताफ हुसैन ने ये भी कहा है की, हमारे लोगों ने जिन्ना के चक्कर में आकर देश के बंटवारे का समर्थन किया
जो एक बड़ी भूल थी, मुसलमानो की हालत ख़राब हो चुकी है
हम भारत में ही रहते तो अच्छे रहते, पाकिस्तान बनाकर बहुत बड़ी गलती हुई है
अल्ताफ हुसैन ने प्रधानमंत्री मोदी से मांग करि है की वो मुजाहिरों को उनका हक दिलाएं, आपको बता दें की पाकिस्तान में मुजाहिरों की संख्या भी बहुत अधिक है, पर उनका शोषण होता ही रहता है
ये खबर भारत में बैठे जिहादियों के लिए जरुरी है जो पाकिस्तान पाकिस्तान करते है,
अगर वो पाकिस्तान गए, तो पाकिस्तान वाले उनको भी मुजाहिर बताएँगे, और शोषण करेंगे, भारत से बेहतर देश मुसलमानो के लिए है ही नहीं
कट्टरपंथी तत्व नमकहरामी छोड़ दें, अन्यथा उनकी स्तिथि भी वैसे ही होगी जैसे अल्ताफ हुसैन
और करोडो मुसलमानो की हुई है
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: