
छोटे परदे पर शुरू हुए भारत के सबसे पोपुलर शो में से एक शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ भी है इस शो की शुरुआत 28 जुलाई 2008 में हुई थी और करीब 1900 एपिसोड भी टेलीकास्ट हो चुके है | इस शो की फैमली से तो आप रूबरू हो पर क्या इस शो के सभी किरदार की रियल फैमिली से आप रूबरू हो बहुत कम लोग इनकी रियल फैमिली के बारे में जानते होंगे आज हम हमारे इस पोस्ट में इनकी रियल फैमिली के बारे में बतायेगे और उनके साथ कुछ इन कलाकरों की फोटो भी दिखायेगे |
बहुत कम लोग जानते है की इस शो में चाचाजी का रोल निभाने वाले अमित भट्ट जेठालाल से भी उम्र में छोटे है और तो और वो दो जुड़वाँ बेटो के बाप भी है इनके बेटो का नाम है देव और दीप ये बात बहुत कम लोग जानते है |
आइये जानते है बाकी कलाकरों की रियल फैमिली के बारे में देखे –
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: