समय बदलता आ रहा है, और चीजें भी, साथ में बहुत सारे चीजें आज के समय के इन्सान ने अपनी आवश्यता अनुसार बना ली हैं। लेकिन कुछ चीजें ऐसी होती है जिनकी मानव को सदियों से जरूरत पड़ती रही है। और उस समय का इन्सान भी किसी ना किसी तरह से उन चीजों की आपूर्ति करता था। और ऐसी ही एक जरूरत थी गर्भ की निरोधकता। आजकल तो मार्केट में बहुत सारे ऐसे प्रोड्क्ट्स हैं जो इस जरूरत को देखते हुऐ बनाये गयें हैं, चाहे वो रब्बर हो या खाने की दवाई, गोली लेकिन प्राचीन समय में जब ये चीजें उपलब्द नहीं थी तो लोग इस के बिना कैसे अपनी जरूरत पूरी करते थे, आज हम आपको उनके कुछ ऐसे ही तरिकों के बारें में बताने की कोशिश करेंगे जिनको जानकर आप भी हैरान रह जायेंगे…
कुछ जानकारों का मानना है कि गर्भ से बचने के लिए ग्रीनलैंड में महिलाएं चाँद की तरफ पीठ करके सोती थी और सोते समय अपनी नाभि पर अपना थूक लगाती थी।
0 comments: