loading...

अब ऐसे दिखते हैं ‘रामायण’ के ये कलाकार...

80 और 90 का दशक इंडियन टेलीविजन का गोल्डन समय माना जाता है! उस समय मे टीवी पे दूर दर्शन एक ही मनोरंजन का स्त्रोत था! उस समय मे हर रविवार की सुबह को कई धार्मिक और सामाजिक सीरियल आते थे उनमे से एक था रामायण! रामायण को आए हुए आज करीबन 30 साल हो गया है लेकिन ये अभी भी लोगो के जहांन मे एकदम ताज़ा है! उस समय पे रामायण के किरदार का इतना प्रभाव था की लोग उन्हे सच मे भगवान मान के उनकी पूजा करने लगे थे! आइए देखते है ये किरदार को निभाने वाले कलाकार आज कैसे दिखते है और क्या करते है
30 साल बाद इस अंदाज में नजर आए भगवान राम<

अरुण गोविल जो की रामायण में राम जी का रोल अदा करते थे लोग उन्हें भगवान राम जी समझने लगे थे, उन्होंने अपने अभिनय से लाखो लोगों का दिल जीत लिया। उनकी सहज अदाकारी के लोग बहुत ही फेन हो गये थे! रामायंक के बाद वो कई सीरियल और मूवी मे छोटे छोटे रोल मे दिखे लेकिन रामायण जितनी सफलता उन्हे कभी नही मिली! अभी वो कभी कभी भोजपुरी फ़िल्मो मे काम करते है और टीवी सीरियल भी प्रोड्यूस करते है


रामायण मे गुजराती कलाकार दीपिका चिखालिया ने माता सीता का रोल निभाया था|इस खूबसूरत अदाकारा ने सीता माँ का पवित्र रोल किया आज भी लोग उन्हें देखकर उनके पैर छूने लगतें| रामायण के बाद उन्होने ने हिन्दी फ़िल्मो मे भी काम किया था! बाद मे वो BJP के टिकेट पे लोक सभा का चुनाव भी लदी और एंपी भी बनी थी! हाल मे वो अपने पति के साथ मुंबई मे रहती है और अपने पति को शृंगार के बिज़्नेस मे हेल्प करती है<
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: