गौ-हत्या पर बैन के लिए सर्वे शुरू –
हिन्दुत्व को लेकर हमेशा आवाज उठाने वाले योगी पर एक वेबसाइट भी चलाई जाती है। इस वेबसाइट (www.yogiadityanath.com) पर गौ-हत्या को लेकर सख्त कानून बनाने के लिए ओपिनियन पोल चलाया जा रहा है। जिसमें सवाल पूछा गया है कि क्या सरकार को गौ-हत्या रोकने के लिए कठोर कानून बनाना चाहिए।
इस सर्वे में 92 प्रतिशत लोगों ने ‘हां’ में जवाब दिया है, वहीं 7 प्रतिशत लोगों का जवाब ‘ना’ है। वेबसाइट के होमपेज पर ‘हिन्दुत्व राष्ट्र की संचेतना है। इस पर प्रहार महाप्रलय को आमंत्रण है’ जैसे कोटेशन भी लिखे हैं। इस वेबसाइट पर सीएम योगी के शपथ ग्रहण समारोह की तस्वीरें भी लगाई गई हैं।
ऑनलाइन सर्वे में ऐसे बताएं अपनी राय –
वेबसाइट पर ‘आपका मत’ कॉलम में सवाल किया गया है कि ‘क्या गौ-हत्या को रोकने के लिए कठोर कानून बनाया जाना चाहिए।’ आपको अपना जवाब ‘हां’ या ‘नहीं’ में देना है। फिलहाल ‘हां’ कहने वालों की संख्या लगभग 92 प्रतिशत हैं, जबकि 7 प्रतिशत लोगों ने अपना जवाब ‘नहीं’ में दिया है। अपनी राय देने के लिए आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर भी देना होगा। उसके बाद ‘सबमिट’ बटन दबाकर अपनी राय सरकार को दे सकते हैं।
जनमत संग्रह का कार्य पिछले दो-तीन दिन से चल रहा है। उल्लेखनीय है कि योगी आदित्यनाथ के आदेश पर आज भी अवैध बूचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई जारी रही। आज सुबह से ही प्रशासन अवैध तरीके से चल रहे बूचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। बुधवार को आगरा में नगर निगम की टीम ने तीन बूचडखानों को सील कर दिया है।
0 comments: