loading...

टेरर फंडिंग मामला:अलगाववादियों के 8 ठिकानों पर NIA के छापे - गिलानी ने मानी पैसे लेने की बात...

Image result for हुर्रियत नेता सैयद शाह गिलानी
नई दिल्ली - कश्मीर में आतंकी फंड को लेकर एनआईए की टीम दिल्ली से लेकर श्रीनगर तक छापेमारी कर रही है। NIA की 12 टीमों ने नईम खान, गाजी बाबा और बिटा कराटे समेत दूसरे अलगवादियों के घर पर छापे मारे हैं साथ ही घाटी में बड़े बिजनेसमैन के ठिकानों पर भी रेड डाली जा रही है।
# बताया जा रहा है कि इऩ्हीं बिजनेसमैन के जरिए हवाला का पैसा अलगाववादियों तक पहुंचा। इसके अलावा दिल्ली में अलगाववादियों के 8 ठिकानों पर छापेमारी हो रही है। घाटी में इस छापेमारी में NIA की टीम के साथ भारी संख्या में सीआरपीएफ के भी जवान मौजूद हैं। इन अलगाववादियों पर वादी में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ और लश्कर सरगना हाफिज सईद से पैसे लेकर हालात बिगाड़ने का आरोप है।
Image result for हुर्रियत नेता सैयद शाह गिलानी
# इस बीच एनआईए की पूछताछ में अलगाववादियों ने बड़ा खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि पूछताछ में हुरियत नेता सैय्यद शाह गिलानी का नाम सामने आया है। अलगाववादी नेताओं ने बताया है कि गिलानी ने हवाला के जरिए पैसे लिए और इस पैसे का इस्तेमाल कश्मीर में हिंसा फैलाने के लिए हुआ। 
 यह भी पढ़े ➩ आखिर क्यों? पुरुष नहीं पहनना चाहते है निरोध जानिए ये है कारण...
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: