उत्तर प्रदेश की प्रचंड जीत की ख़ुशी के उपलक्ष्य में पीएम मोदी जी आज यूपी से आने वाले सभी सांसदों के लिए नाश्ते का कार्यक्रम रखा था. जिसमे शामिल होने वाले यूपी के सांसदों को पीएम मोदी जी ने सलाह दी है कि पुलिस और अधिकारियों पर किसी तरह का दबाव नहीं होना चाहिए.
यूपी के सांसदों का स्वागत करने हुए उन्होंने कहा कि सुशासन हमारा मूल मंत्र होना चाहिए.उन्होंने सांसदों से दूसरे दलों के विधायकों के क्षेत्र में सुशासन का काम करने की बात कही. प्रशासन को काम करने दें गलत काम किया तो अधिकारी परिणाम भुगतेंगे.
यूपी राज्य के लोकसभा व राज्यसभा के सभी सांसदों को इस चाय नाश्ता कार्यक्रम हेतु न्योता भेजा गया था. दरअसल यूपी में जीत सुनिश्चित करने के लिए पीएम मोदी जी ने प्रदेश के सभी सांसदों को अपने-अपने इलाके से अधिक से अधिक बीजेपी उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने को कहा था. सभी सांसदों ने जमकर मेहनत भी की जिसका नतीजा भी सबके सामने है कि बीजेपी ने यूपी विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल की.
बता दें मोदी जी समय समय पर अपनी टीम को उत्साहित करते रहते हैं. वो जनता के जनादेश का महत्व समझते हैं. इसलिए हर जीत के बाद मोदी जी अपने भाषण और संबोधन में अपनी पार्टी के मंत्रियों और नेताओं को आगाह करते आये हैं की देश की जनता ने हमें काम करने का मौक़ा दिया है.
इसलिए हमें बगैर कोई वक्त गंवाए विरोधियों से उलझने के अपने विकास के एजेंडे पर फॉक्स करते हुए नए भारत का निर्माण करने की दिशा में आगे बढना है. क्यूंकि मोदी जी समझते हैं की देश को कांग्रेस से मुक्त करने के लिए देश के लोगों को एक अच्छा शासन देना होगा. ताकि दशको से कांग्रेस के झूठ के झुनझुने से देश को आजादी मिल सके.
0 comments: