उत्तर प्रदेश के पूर्व समाजवादी सांसद बाहुबली अतीक अहमद की जेल के अन्दर अचानक तबियत बिगड़ गई. बताया जा रहा है की उन्होंने उन्हें पेट व सीने में दर्द होने की शिकायत की है. दरअसल आज उन्हें कोर्ट में पेश होना था लेकिन बिमारी के चलते अदालत में उनकी मेडिकल रिपोर्ट पेश की गई जिसमे अदालत न आ पाने की बात की गई.
गौरतलब है कि मऊ आइमा के पूर्व ब्लाक प्रमुख मो. शमी की कुछ दिन पूर्व कुछ अज्ञात हमलावरों ने रात के समय उनके घर के सामने ही गोली मारकर उनकी ह्त्या कर दी थी. बाहुबली आतिक अहमद मोहम्मद शमी के बेहद करीबी माने जाते हैं. अतीक को शमी के गोली मार दिये जाने की सूचना भी मिली थी. माना जा रहा है कि उसके बाद से ही उनकी तबीयत कुछ ढीली पड़ गई है. डाक्टरी रिपोर्ट के अनुसार उन्हें सीने में दर्द के साथ डायरिया हो गया और उल्टी भी हो रही है इसके कारण वह यात्रा करने के लिए फिट नहीं है.
सूत्रों के अनुसार अतीक अहमद पर कोर्ट में आज तीनों मुकदमों की सुनवाई को लेकर उनकी आज पेशी थी. लेकिन अपर सैशन जज अनिल सिंह के समक्ष अतीक की जगह डॉक्टरी रिपोर्ट पहुंची. अदालत ने तीनों मुकदमों में आगे की तारीख नियत कर दी है. फिलहाल अदालत में पूर्व समाजवादी सांसद बाहुबली अतीक के खिलाफ चल रहे तीनों ही मामले में आज आरोप तय किये जाने थे.
अपर सेशन जज आलोक शुक्ला की कोर्ट में राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल अपहरण कांड की गवाही हुई और गवाह से बचाव पक्ष ने जिरह किया.हालांकि अब अगली सुनवाई में अतीक के आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी. लेकिन माना जा रहा है अब उत्तर प्रदेश में बाहुबलीयों और माफियाओं का सूरज डूब चुका है जिसके चलते बाहुबली को अपनी ज़िन्दगी शिकंजे में फंसती नजर आ रही है.
0 comments: