
भारत का मूल समाज है सनातन हिन्दू समाज
जैन, बुद्ध और सिख ये भारतीय धर्म है, जो बाद में बने, पर इस्लाम और ईसाइयत ये दोनों ही मजहब बाहरी है
और भारत में निमंत्रित नहीं किये गए, बल्कि जबरन घुसे
मुस्लिमो ने भारत पर कई हमले किये, बाबर नाम का भी एक मुसलमान था जिसने भारत पर हमला किया, और अयोध्या में राम मंदिर को तोड़ दिया, और उसके बाद वहां एक मस्जिद बना दी
हिन्दू एकता ने भारत पर कलंक की निशानी को 1992 में ध्वस्त कर दिया और तब से मामला अन्य अन्य कोर्ट में है, जिसमे हाई कोर्ट ने सबूत के आधार पर सिद्ध कर दिया की, मंदिर के ऊपर मस्जिद बनाई गयी
जिसके बाद आज फिर से राम मंदिर की बहस हो रही है, और इसी पर बीजेपी के तेलेंगाना के हैदराबाद से विधायक राजा सिंह ने भी बयान दिया है
राजा सिंह ने कहा है की, अयोध्या में श्री राम मंदिर था जिसे तोड़ने के लिए बाबर ने हिन्दुओ से सलाह नहीं ली, फिर हिन्दू अयोध्या में मंदिर बनाने के लिए मुसलमानो से सलाह क्यों ले
मंदिर बनाने के लिए मुसलमानो से राय मश्वरा क्यों करे

अयोध्या में राम मंदिर था, और फिर से बनाया जाना चाहिए, और हिन्दुओ को एकजुट होकर राम मंदिर बनाना चाहिए, किसी से सलाह की जरुरत नहीं, हिन्दू एकजुट होकर राम मंदिर बनाने निकलेगा तो दुनिया की कोई ताकत उसके सामने नहीं आ सकती
0 comments: