उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री चुन लिए गए है और वो 19 मार्च को शपथ लेंगे
योगी आदित्यनाथ के बारे में हम बता दें की
जब यूपी का चुनाव शुरू भी नहीं हुआ था, तभी से कार्यकर्त्ता और जनता भी बीजेपी की तरफ से योगी को मुख्यमंत्री पद के संभावित उम्मीदवार के रूप में देख रहे थे
योगी ने 150 से अधिक रैलियां की, और पूर्वांचल ही नहीं, पुरे यूपी में योगी ने चुनाव प्रचार किया
और लोगों ने बीजेपी को कुल मिलाकर 325 सीट दी
जनता ने हिंदूवादी व्यक्ति को ही मुख्यमंत्री बनाने के लिए वोट दिया, इस बार हिन्दू ने जातिवाद से ऊपर उठकर वोट दिया, और बीजेपी ने जनता की भावनाओं का सम्मान करती हुई
आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाया
अब बीजेपी की इस कदम से देश के सेक्युलर तत्व जैसे बौखला ही गए
योगी के मुख्यमंत्री बनने से सेक्युलर तत्व अपनी छातियाँ जोर जोर से पीट रहे है
पाकिस्तान और आतंकियों की घोर समर्थक प्रेससया बरखा दत्त इस तरह रो रही है जैसे कोई विधवा अपने पति को खो देने पर पागलों की तरह रोती है
बरखा दत्त ने योगी के मुख्यमंत्री बनाये जाने का विरोध किया है
बरखा दत्त ने कहा है की, कल का दंगाई और गुंडा अब मुख्यमंत्री बन गया, अब विकास गया भाड़ में
समाज में नफरत फैलाने वाला एक दंगाई अब मुख्यमंत्री बन चूका है
सिर्फ बरखा दत्त ही नहीं, बल्कि एक और कुख्यात प्रेससया राजदीप सरदेसाई ने भी योगी के खिलाफ जहर उगला और सरदेसाई ने तो "जय श्री राम" के नारो को भी सांप्रदायिक बता दिया
योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने से देश के लोग जहाँ खुश हैं, हमारे देश के घिनोने सेक्युलर रो रहे है, और ये एक सुखद चीज है
चूँकि अब इन गंदे सेक्युलर तत्वों के और भी बुरे दिन आने वाले है
0 comments: