loading...

भव्य राम मंदिर सिर्फ आस्था नहीं बल्कि सामाजिक कल्याण के लिए भी जरुरी है : डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी



जब से श्री राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट ने टिपण्णी की है, तभी से राम मंदिर का मुद्दा मीडिया में गूंज रहा है 
और सेक्युलर तत्व बेहद आक्रोशित हो रहे है 
और राम मंदिर का विरोध करने के लिए मूर्खतापूर्ण तर्क दे रहे है 

सेक्युलर तत्वों को मालुम है की, मस्जिद तो अब बनने से रहा, क्योंकि हिन्दू एकजुट है 
राज्य और केंद्र में भी बहुमत की सरकार है, और राम मंदिर तो बनके रहेगा, तो अपनी खीज निकालने के लिए बहुत से सेक्युलर तत्व मंदिर विरोध में कह रहे है की 

मंदिर की जगह अस्पताल बना दो, स्कुल, कॉलेज बना दो, सामुदायिक केंद्र बना दो 
इन सभी सेक्युलर तत्वों को सुब्रमण्यम स्वामी ने ऐसा तर्कपूर्ण तमाचा मारा है जो शेयर करने लायक है 

डॉ स्वामी ने कहा है की, मूढ़ बुद्धिजीवी बता रहे है की मंदिर की जगह अस्पताल और स्कुल कॉलेज बनवा देना चाहिए, ये लोग मंदिर के बारे में जानते ही नहीं है 

राम मंदिर बहुत भव्य बनेगा, और पुरे देश के मंदिरों में ये भव्य होगा 
जिसे देखने न केवल देश बल्कि विदेशों से भी लोग आएंगे, जिस तरह सोमनाथ मंदिर देखने आते है, तिरुपति आते है, और रोजाना राम मंदिर में लाखों करोडो का चढ़ावा चढ़ेगा 

जिस से 1 नहीं बल्कि कई ऐम्स और कई IIT खुल सकेंगे, मंदिर में चढ़े दान से सामाजिक कल्याण के काम होंगे, वृद्ध आश्रम, अनाथ आश्रम बनेंगे 
मंदिर निर्माण से हज़ारों लोगों को रोजगार मिलेगा, मंदिर की देखरेख करने वाले, साफ़ सफाई वाले, मंदिर के मैनेजमेंट वाले ऐसे हज़ारों लोगों को रोजगार मिलेगा 

डॉ स्वामी ने कहा की, बुद्धिजीवी तत्व हिन्दू विरोध में मानसिक दिवालिये हो चुके है, इसलिए मंदिर की जगह 1 अस्पताल बनाने की बात करते है 
मंदिर सिर्फ आस्था के लिए ही नहीं बल्कि सामाजिक कल्याण के लिए भी बेहद जरुरी है 
और मंदिर बनने से अपने आप ही अयोध्या में टूरिज्म बढ़ेगा, जिस से लोगों को रोजगार होगा , होटल खुल जायेंगे, सड़कें बन जाएँगी, बस अड्डा बन जायेगा, हवाई अड्डा बन जायेगा 
पुरे छेत्र का विकास होगा 
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: