
माता वैष्णों देवी के दर्शन करने वालों को सरकार का तौफा !
गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने से पहले माता वैष्णों देवी के श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ा एलान किया गया है।जिसके बाद भक्तों में ख़ुशी की लहर है.
माता वैष्णों देवी के दर्शन के लिए देश भर से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है और हाल के दिनों में इस संख्या में भारी बढ़ोतरी भी हुई है।देश ही नहीं विदेश से भी लोग माता वैष्णों देवी के दर्शन करने जम्मू पहुँचते हैं.
माता वैष्णों देवी के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों की संख्या में आए दिन बहुत इजाफा होने के साथ ही एक बड़ी घोषणा भक्तों के लिए की गई है।आने वाले भक्तों के की सुरक्षा को लेकर बड़ी घोषणा की गयी है,अब माता वैष्णों देवी के भक्तों को अपनी सुरक्षा को लेके बेफिक्र हो जाना चाहिए।
श्री माता वैष्णो देवी की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। यात्रा के पूरे ट्रैक सहित आसपास के पहाड़ों पर ड्रोन की मदद से नजर रखी जा रही है। इसके लिए भवन परिसर में कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। यदि कहीं कभी कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नजर आए तो तुरंत ड्रोन की मदद से पुलिस को सूचित किया जाएगा।
मिली हुई जानकारी के अनुसार अब पूरे भवन ट्रैक पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, लेकिन कभी-कभार मौसम खराब होने या फिर तकनीकी कारणों से यह काम करना बंद कर देते हैं। इसलिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है, ताकि हर समय ट्रैक पर नजर रखी जाए।
अगर कहीं पर कोई हलचल देखी जाएगी तो तुंरत पुलिस को सूचित किया जाएगा, जिससे कि उसी समय कार्रवाई कर दी जाएगी।यानि भक्तों की सुरक्षा के हिसाब से बहुत बड़ा कदम .
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: