loading...

तमिलनाडु कि राजनीती में भूचाल बन सकती है भाजपा कि सरकार

जयललिता के निधन के बाद तमिलनाडु की सियासत में आया उबाल अब पूरी तरह ठंडा पड़ चुका है। गुरुवार को चुनाव आयोग ने सत्ताधारी पार्टी एआईएडीएमके के दोनों धड़ों को मान्यता दे दी है। आयोग ने दोनों पार्टियों के चुनाव चिन्ह भी दे दिए हैं।
राज्य की सत्ता चला रहे शशिकला गुट की पार्टी का नाम अब AIADMK-अम्मा होगा। इसे चुनाव आयोग से चुनाव चिन्ह ‘ऑटो रिक्शा’ दिया गया था हालांकि उनकी मांग पर आयोग ने चुनाव चिन्ह बदलकर ‘टोपी’ कर दिया।
जबकि ओ. पन्नीरसेल्वम गुट का नाम AIADMK-पुराची थलावाई अम्मा होगा। उनकी पार्टी का चुनाव चिन्ह ‘बिजली का खंभा’ होगा।शशिकला कैंप ने चुनाव आयोग से टोपी या बैट में से चुनाव चिन्ह मांगा था। दिसंबर में जयललिता के निधन के बाद पहले पन्नीरसेल्वम मुख्यमंत्री बने थे
लेकिन शशिकला के पार्टी महासचिव बनते ही उनका विरोध होने लगा और आखिरकार पन्नीरसेल्वम ने इस्तीफा दे दिया। हालांकि उन्होंने बाद में फिर से सीएम पद पर दावेदारी की लेकिन विश्वासमत शशिकला गुट के ई. पलानीसामी को मिला।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: