
सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास पर विधानमंडल के दोनों सदस्यों को भोज पर आमंत्रित किया गया है. बजट सत्र समाप्ति को है. सत्र के आखिरी में भोज की परंपरा रही है.
लेकिन भोज को लेकर बीजेपी के विधायक असमंजस की स्थिति है. बीजेपी के हार्डकोर नेता, जो 2009 में राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य थे वो उस समय नीतीश कुमार की तरफ से भोज रद्द करने वाली बात को नहीं भूल पा रहे हैं.
बीजेपी नेता और केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि सार्वजनिक तौर पर सीएम माफी मांगते हैं तो भोज में जाना चाहिए.
बीजेपी की बैठक में कुछ सदस्यों का कहना था कि एक बार सीएम भोज देकर कैंसिल कर चुके हैं. यह भाजपा को अपमानित करने वाली बात थी इसलिए भोज में नहीं जाना चाहिए.
कुछ का कहना था कि कि यह शिष्टाचार भोज है, इसलिए इसका कोई राजनैतिक मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए. मुख्यमंत्री इस तरह का भोज पहली बार दे रहे हैं.
इस मुद्दे पर भाजपा के वरिष्ठ नेता कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं.
0 comments: