
सब पहले तो हिन्दू एकता को बधाई
उत्तर प्रदेश, हमारे देश का सबसे बड़ा प्रदेश, भगवान् राम कृष्ण महादेव माँ गंगा की भूमि
उत्तर प्रदेश एक बारूद के ढेर पर खड़ा था, मुस्लिम तुष्टिकरण, हिन्दुओ पर अत्याचार, पलायन, हिन्दू महिलाओं बालिकाओं का शोषण, उत्तर प्रदेश की ये पहचान बन चुकी थी
टोपीबाज अखिलेश यादव ने मंदिर तुड़वाये हज हाउस बनवाये, हिन्दुओ के मंदिरों से घंटियां और लाउड स्पीकर उतरवा फेंके, होली कांवड़ पर डीजे पर बैन लगवाया
इफ्तार पार्टियां, हमारे राम की भूमि तो जैसे सऊदी अरब हो रही थी
पर समय रहते, कश्मीर बनने से पहले यूपी के हिन्दू जागे
जातिवाद छोड़ा, योगी आदित्यनाथ जिनका मुख्य प्रभाव पूर्वांचल में है, उन्होंने 150 से अधिक रैलियां की
पश्चिमी यूपी समय बिताया, एक एक दिन में 6-6 तक रैलियां की
योगी के भाषणों को मीडिया वालो ने सांप्रदायिक बताया कम्युनल बताया, जबकि योगी के भाषणों में
सिर्फ सच्चाई होती थी, योगी नफरत नहीं सच्चाई की बोल बोलते रहे
हिन्दू जागे और टोपीबाज को हटाया, और आखिरकार कार्यकर्ताओं और वोटर की इक्षा का पार्टी ने भी सम्मान किया, और टोपीबाज के बाद अब प्रदेश में आ गया एक भगवाधारी
और हां योगी संत हैं, योगी की कोई जाती नहीं है
योगी एक साधु है, और हमारे राम की भूमि अब एक साधु के हाथ में है, इस से अधिक ख़ुशी की बात तो कुछ हो ही नहीं सकती
देश में हैं मोदी और प्रदेश में हैं योगी
यानि अब होगा विकास, अब होगा हिंदुत्व, और हिंदुत्व ही है विकास, क्योंकि सेकुलरिज्म तो है भारत का सर्वनाश
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: