
पलामू: इससे पहले की आप अपना दिमाग तेज़ी से दौड़ाने लगें, हम बता दें कि नहीं, इस खबर को लिखने में कोई गड़बड़ नहीं हुई है. खबर एकदम पक्की और सच्ची है. बात होली के बाद की है जब झारखंड के पलामू जिले में एक पुलिस वाले पर हमला करने के आरोप में तीन भाइयों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. दिलचस्प बात यह है कि इन तीनों भाइयों का नाम कश्मीर, पाकिस्तान और जापान कुमार रॉकेट है.
बताया जा रहा है कि यह वारदात झारखंड में खेली जाने वाली कपड़ा-फाड़ होली के दौरान हुई है. अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक अखिलेश नाम के इस शख्स को, जो कि पीपरा पुलिस स्टेशन में ड्राइवर है, तब इन तीनों भाइयों ने मिलकर पीटा जब उसने अपने कपड़े फाड़े जाने का विरोध किया. खबरों के मुताबिक मारपीट में कुमार को हाथ पर गोली भी लगी जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया. अखिलेश कुमार अपने मामा के घर होली मनाने आए हुए थे, हालांकि वह पुलिस में हैं और त्योहार के वक्त उनकी छुट्टी नहीं होती.
पलामू के एसपी इंद्रजीत महाता ने बताया है कि कश्मीर, जापान और पाकिस्तान कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, वहीं अखिलेश कुमार के साथ भी सख्ती बरती गई है और उन्हें सस्पेंड कर दिया क्योंकि वह छुट्टी पर थे जबकि तमाम पुलिसकर्मियों को होली के दिन ड्यूटी पर तैनात रहने का आदेश दिया गया था. गौरतलब है कि झारखंड के कुछ इलाकों में कपड़ा-फाड़ होली खेली जाती है जहां लोग एक दूसरे के कपड़े फाड़ते हैं. लालू प्रसाद यादव भी अपने निवास स्थान पर इसी परंपरा के साथ होली खेलते हैं.
0 comments: