
नई दिल्ली: अगर आप कुछ दशक पहले के भारत को याद करेंगे, तो समझेंगे कि रसोई गैस, यानी एलपीजी (लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस या तरलीकृत पेट्रोलियम गैस) देश की गृहिणियों के लिए कितनी बड़ी नियामत है... देश की महिलाओं के लिए लाखों-करोड़ों घरों में चूल्हा जलाने वाली रसोई गैस से ज़्यादा क्रांतिकारी आविष्कार शायद कोई और नहीं होगा, लेकिन यह भी सभी जानते हैं कि यह गैस कितनी जल्दी आग पकड़ सकती है, और कितनी खतरनाक व जानलेवा साबित हो सकती है... और हां, एक तथ्य यह भी है कि देश में आग लगने की घटनाओं के सबसे सामान्य कारणों में एलपीजी सिलेंडरों का लीक होना (गैस का रिसना) भी शामिल है, सो, ऐसी हालत में किसी भी गृहिणी के लिए यह जानना बेहद आवश्यक हो जाता है - भगवान न करे, कभी सिलेंडर लीक होने लगे, या उसमें आग लग जाए, तो उसे कैसे बुझाया जा सकता है...
शायद यही वजह है कि यह वीडियो फेसबुक, व्हॉट्सऐप समेत समूचे सोशल मीडिया पर वायरल होता जा रहा है... पुलिसकर्मी सुशील कुमार द्वारा सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर अपलोड किए गए इस वीडियो को सिर्फ दो दिन में लगभग 65 लाख बार देखा जा चुका है...

इस वीडियो में पुलिसकर्मी को देखा जा सकता है, जो कुछ लोगों को सिलेंडर लीक की वजह से लगने वाली आग को बुझाने का सही, आसान और सुरक्षित तरीका सिखा रहा है... ऐसा लगता है कि यह वीडियो दिल्ली की ही किसी बस्ती में फिल्माया गया है, और आसपास मौजूद बहुत-से लोग बहुत ध्यान से पुलिसकर्मी की बात को सुन रहे हैं, और सीख रहे हैं...
वीडियो में सुशील कुमार बताते हैं कि आग लग जाने की स्थिति में सिलेंडर को गीले कपड़े से चारों तरफ से कसकर लपेट देना चाहिए, और ऑक्सीजन खत्म हो जाने के कारण आग कुछ सेकंडों में ही खत्म हो जाती है...
इस वीडियो का सबसे दिलचस्प हिस्सा वह है, जिसमें सुशील कुमार एक बार खुद आग बुझाकर दिखाने के बाद दोबारा आग लगवाते हैं, और एक साधारण गृहिणी को बुलाकर उनके हाथों से आग बुझवाते हैं...
लगभग 65 लाख बार देखे जाने के अलावा इस वीडियो को दो लाख से ज़्यादा बार शेयर भी किया जा चुका है, और बहुत-से लोगों ने शुशील कुमार को जागरूकता का प्रसार करने के लिए धन्यवाद भी दिया है... एक कमेंट में लिखा गया है, "बहुत विचारपूर्ण... यह कुछ ऐसा है, जो सभी को जानना ही चाहिए, क्योंकि यह कभी ज़िन्दगी और मौत का सवाल बन सकता है... शुक्रिया..."
अब आप लोग भी इस वीडियो को खुद देखिए, और सीखिए कि रसोई गैस के सिलेंडर में लीक की वजह से आग लग जाने की स्थिति में क्या और कैसे करना चाहिए...
वैसे, हम परमात्मा से प्रार्थना करते हैं कि इस तरकीब को इस्तेमाल करने की नौबत आपकी ज़िन्दगी में कभी न आए, लेकिन इतना ज़रूर चाहेंगे कि आप नीचे कमेंट कर हमें यह ज़रूर बताएं कि आपको यह वीडियो कैसा लगा...
0 comments: