कहना गलत न होगा आज की तारीख में योगी आदित्यनाथ जी एक चर्चित चेहरा हैं , अब तो योगी जी यूपी के सीएम बन गये हैं लेकिन यूपी की सत्ता संभालने से पहले भी योगीराज अपने सख्त स्वभाव और अपनी बेबाकी के लिए हमेशा सुर्खियो में रहते आये हैं |जैसा की यूपी के सीएम बनने से पहले योगी आदित्यनाथ जी के बारे में यह कयास लगाया जा रहा था की वह एक सख्त और नियमो का अच्छे से पालन करने वाले मुख्यमंत्री साबित होगे आज के हालत देखकर कुछ लोगो ने कहा हैं की योगिराज को लेकर जिस चीज का अनुमान लगाया था योगी आदित्यनाथ जी उससे भी बेहतर काम कर रहे हैं |
इसी की बानगी हमारे हाथ सोशल मिडिया से एक ऐसा वीडियो हाथ लगा हैं अगर इस खबर और इस वीडियो में लेश मात्र भी सच्चाई हैं तो यह दिखाता हैं योगी आदित्यराज जी के काम करने का तरीका क्या हैं |जैसा की सभी जानते हैं योगी आदित्यनाथ जी एक अनुशाशन प्रिय नेता हैं और ऐसे ही अफसर और नेता वह अपनी सरकार में चाहते हैं, जिसका योगी आदित्यनाथ जी सख्ती से एलान भी कर चुके हैं | ऐसा ही एक मामला सोशल मिडीया की इस खबर पर देखा जब यूपी के किसी थाने में तैनात पुलिसकर्मी ने योगी आदित्यनाथ जी की आज्ञा की अहेवलना कर दी और फिर… . योगी सरकार का इस पुलिस अधिकारी पर कैसे चला डंडा
जैसा की सोशल मिडिया में वायरल इस खबर से पता लगा हैं यूपी के किसी थाने में तैनात थाना इंचार्ज को पुलिस स्टेशन में स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने को कहा गया था पर जैसा की इस वीडियो में दिखाया गया इंचार्ज साहब मुंह में पान मसाला इत्यादि खाकर आये और कुछ ऐसा कहा जो हर किसी को नागवार गुजरे बस फिर क्या था इसकी उनको कीमत चुकानी पड़ी |हालाकि आपकी जानकारी के लिए बता दे हम इस वीडियो और इस खबर की सत्यता का कोई दावा नही कर सकते लेकिन इस समय यह वीडियो सोशल मिडिया पर बहुत वायरल हो रहा हैं और इस पर लोगो की तरह तरह की प्रतिक्रियाये भी देखने को मिल रही हैं आप भी देखिये ये वीडियो
वीडियो देखिये……
0 comments: