loading...

नयी बहू प्यारी और खूबसूरत लगती है, फिर थोड़े दिन बाद हम बोर होते है : मुस्लिम धर्मगुरु



एक निजी टीवी डिबेट में मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना अंसार राजा ने ऐसी बात कह दी जिसके बाद बीजेपी प्रवक्ता ने इसपर आपत्ति दर्ज करा दी, मुस्लिम धर्मगुरु ने बात ही ऐसी घिनोनी की जिसपर शर्म किसी भी मनुष्य हो आ जाये, पर जिहादी मानसिकता वालो को शर्म आये, ये उम्मीद करना मुश्किल है 

मौलाना अंसार रज़ा ने योगी आदित्यनाथ सरकार का विरोध किया 
कत्लखानो के बंद होने के साथ साथ एंटी रोमियो दल का भी विरोध किया 

मौलाना अंसार रज़ा ने कहा की, योगी सरकार अभी नहीं है, थोड़े दिनों में पुरानी हो जाएगी और लोग ऊब जायेंगे 
इसके आगे मौलाना अंसार रज़ा ने कहा की, जैसे नयी बहू हमे बहुत प्यारी और खूबसूरत लगती है 
और थोड़े दिनों बाद हम बोर हो जाते है 

मौलाना अंसार रज़ा की बात सुनकर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने तुरंत विरोध किया और इसे  भद्दी टिपण्णी करार दिया, संबित पात्रा ने कहा की, मौलाना समस्त बहुओं का अपमान न करे 

आपको बता दें की मौलाना अंसार रज़ा अपनी बहु को किस नजर से देखते है वो तो वही जाने 
पर अन्य लोग बहु चाहे नयी हो या पुरानी उसका सम्मान उतना ही करते है 
बहु को घर की बेटी का दर्जा प्राप्त है, पर ये मुस्लिम धर्मगुरु बहु को किस नजरिये से देखते है, ये अपने आप में संदिग्ध है 
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: