loading...

ड्रग्स के बाद रणबीर को लगी शराब की लत, इस आदत से बिगड़ा स्टार्स का करियर...

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने यह कबूल किया है कि उन्हें शराब की लत है। कई मौके पर उन्हें शराब का ग्लास थामे या सिगरेट पीते देखा जा चुका है। अपनी इस लत के बारे में Vogue को दिए इंटरव्यू में रणबीर ने बताया, “फिल्मों में होने की वजह से मुझे खुद का ध्यान रखना जरूरी है। मैंने परिवार में शराब की वजह से चीजें बिगड़ते देखी है। मैं इस बात से वाकिफ हूं कि मुझे शराब की लत है। तो शूटिंग या काम के वक्त मैं पीता नहीं हूं। लेकिन जब मैं शूटिंग नहीं करता तो…..।” स्कूल के दिनों में ड्रग लेते थे रणबीर…
साल 2011 में एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर ने इस बात का खुलासा किया था कि फिल्म ‘रॉकस्टार’ की शूटिंग के दौरान उन्होंने ड्रग्स लिया था। उनका कहना था कि एक सीन की शूटिंग में उन्हें घबराहट हो रही थी, इसलिए उन्होंने ड्रग्स ली और फिर वो सीन शूट किया। इस दौरान रणबीर ने यह कबूला था कि स्कूल के दिनों से ही उन्होंने ड्रग्स लेना शुरू किया था और जल्द ही ये उनकी आदत बन गई थी। लेकिन अब रणबीर अपनी इस बुरी लत से छुटकारा पा चुके हैं।
Alcoholic And Drug Addict Stars Of Bollywood, ranbir kapoor, ranbir kapoor alcoholic,, Bollywood hindi news, latest Bollywood news

ड्रग-शराब की लत ने बिगाड़ा इन स्टार्स का करियर…
वैसे, लंबे वक्त से हिट की तलाश में मेहनत कर रहे रणबीर अपनी शराब की लत से वाकिफ हैं। उम्मीद है वे इसपर काबू कर अपने करियर को बेहतरीन उड़ान देंगे। खैर, रणबीर को छोड़ दिए जाए तो बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स हैं, जिनका करियर शराब या ड्रग की वजह से खराब हुआ है। इनमें से एक हैं मनीषा कोइराला। 1991 में सौदागर से डेब्यू करने वाली मनीषा कोइराला ने ‘1942 ए लव स्टोरी’, ‘गुप्त’ जैसी हिट फिल्में दीं, मगर इसी दौरान उन्हें शराब की लत लग गई। 2010 में नेपाली बिजनेसमैन सम्राट दहल से शादी की मगर यह भी ज्यादा नहीं टिक सकी और 2012 में उनका तलाक हो गया। डाउन होते फिल्मी करियर और शादीशुदा लाइफ में आई परेशानियों ने मनीषा को रेग्युलर ड्रिंकर बना दिया। इसी दौरान उन्हें ओवेरियन कैंसर भी हो गया। फिर मनीषा ने शराब छोड़ी और इलाज भी करवाया। उन्होंने spirituality का भी सहारा लिया। कहना गलत नहीं होगा कि इसी लत ने उनका करियर बर्बाद किया। इस साल फरवरी में आई तमिल फिल्म ‘Oru Melliya Kodu’ से उन्होंने कमबैक किया।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: