नोटबंदी को लेकर हंगामा तो पहले दिन से ही शुरू हो गया था जिसमे कुछ नेताओ ने लोगो को नोटबंदी के खिलाफ भडकाने की पूरी कोशिश भी की थी लेकिन वे नाकामयाब रहे और अब इनकी जगह कुछ मीडिया वालो ने ले ली है जो आम जनता के बीच जाकर उनसे बार नोटबंदी को लेकर परेशानियों की राय मांग रहे है .
अब जो वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे है उसे देखकर आपको मीडिया वालो की सच्चाई का पता चल जायेगा इसमें ये साफ़ दिखाया गया है कि एक पत्रकार कुछ महिलाओ से नोटबंदी को लेकर उनकी राय मांग रहा है हालंकि महिलाएं कह रही है वे मोदी जी के फैसले में उनके साथ है फिर भी यह पत्रकार चुप नही हुआ और कह रहा है आपको इतनी परेशानी हो रही है आप लाइन में लगे है तो इस पर उस महिला ने उसे एक करारा जबाब भी दिया है कि परेशानी तो बड़े लोगो को भी हो रही है हम क्या करे हम तो मोदी जी के साथ है .
लीजिये पेश है ये वीडियो जिसमे ये दिखाया गया है कि कैसे एक पत्रकार के मुहं पर ताला लग गया .
0 comments: