loading...

मुस्लिम धर्मगुरु ने दी धमकी, "तीन तलाक ख़त्म किया तो भारत के टुकड़े टुकड़े कर देंगे"



एक निजी टीवी डिबेट के दौरान मुस्लिम धर्मगुरु मुफ़्ती मंज़ूर जियाई ने धमकी दी 
की अगर तीन तलाक और हलाला ख़त्म की गयी तो मुल्क (भारत) के टुकड़े टुकड़े कर देंगे, इस्लाम पर हमला नहीं सहेंगे 

इन दिनों देश में तीन तलाक और हलाला का मुद्दा गरमाया हुआ है 
मुस्लिम महिलाएं खुद इस जलालत से आज़ादी के लिए सुप्रीम कोर्ट गयी थी, कोई हिन्दू या मोदी सरकार नहीं बल्कि मुस्लिम महिलाओं का समूह ही सुप्रीम कोर्ट गया था, मुस्लिम महिलाएं ही तीन तलाक और हलाला से मुक्ति चाहती है 

ऐसे में सरकार भी मुस्लिम महिलाओं की आत्मसम्मान के लिए उनका साथ दे रही है 
और सुप्रीम कोर्ट इस मुद्दे पर कभी भी बड़ा फैसला सूना सकता है 

इसी बीच टीवी डिबेट्स में भी इस मुद्दे पर बहस चलती है 
और एक निजी टीवी डिबेट में मुस्लिम धर्मगुरु मुफ़्ती मंज़ूर जियाई ने भारत को ही धमकी दे दी 

मुफ़्ती मंज़ूर जियाई ने कहा की, तीन तलाक और हलाला इस्लाम का अभिन्न अंग है, और किसी को भी मुसलमानो के मजहब में दखल देने का हक़ नहीं है चाहे वो कोर्ट हो या देश की सरकार 
अगर तीन तलाक और हलाला को खत्म किया गया, तो मुल्क के टुकड़े टुकड़े कर देंगे 

बता दें की ये डिबेट ज़ी न्यूज़ पर चल रही थी, और मुफ़्ती मंज़ूर जियाई की इस धमकी के बाद एंकर रोहित सरदाना ने उनको रोककर उनकी आलोचना भी की 
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: