loading...

गायिका एवं अदाकारा जेनिफर लोपेज का कहना है कि नृत्यांगना के तौर पर अपनी पहली प्रस्तुति देने से एक दिन पहले उन्होंने पूरे दिन में केवल एक टुकड़ा पिज्जा खाया...

Image result for जब, जेनिफर लोपेज पूरे दिन में खाती थीं पिज्जा का सिर्फ एक टुकड़ा!
लॉस एंजिलिस: गायिका एवं अदाकारा जेनिफर लोपेज का कहना है कि नृत्यांगना के तौर पर अपनी पहली प्रस्तुति देने से एक दिन पहले उन्होंने पूरे दिन में केवल एक टुकड़ा पिज्जा खाया था.
Jennifer Lopez
पत्रिका ‘स्टाइल’ के अनुसार, 47 वर्षीय अभिनेत्री इस समय दुनिया की विख्यात कलाकार हैं, लेकिन 80 के दशक के अंत में उन्हें अपने करियर की शुरआत के समय काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था.
अभिनेत्री ने प्रतिस्पर्धा पर आधारित अपने नये टीवी शो ‘वर्ल्ड ऑफ डांस’ के प्रचार मौके पर कहा, ‘‘मैं रोजाना केवल एक टुकड़ा पिज्जा खाती थी. इसके अलावा मैं नाश्ता या दोपहर का खाना भी नहीं खाती थी.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं इसे शाम छह बजे खाती थी, ताकि अगले दिन तक इससे मेरा काम चलता रहे. अपनी मां के घर से एक बार निकलने के बाद एवं बड़ा का मिलने से पहले मैंने करीब दो साल तक ऐसा किया.’’
लोपेज ने वर्ष 1991 में पहली बार अपनी बड़ी प्रस्तुति दी थी. उस समय उन्हें हास्य श्रंखला ‘इन लिविंग कलर’ में फ्लाई गर्ल की भूमिका मिली थी. इसके बाद उन्होंने बायोपिक फिल्म ‘सेलेना’, एनाकोंडा और ‘आउट ऑफ साइट’ की भूमिकाओं के बदौलत खुद को हॉलीवुड में स्थापित कर लिया. इन फिल्मों में उन्होंने जार्ज क्लूनी के साथ अभिनय किया था. जिसके बाद उनका नाम पॉप गानों के शीर्ष कलाकारों की सूची में भी शामिल हो गया
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: