
अभी की बड़ी खबर ये है की सपा में बड़ा घमासान शुरू हो चूका है
और बसपा कांग्रेस के बॉस यूपी में सपा भी ख़त्म होने के कगार पर पहुँचते हुए दिखाई देने लगी है
बता दें की अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा ने करारी हार पायी है, उसके मात्र 47 विधायक बचे है
और अधिकतर नेता अखिलेश द्वारा कांग्रेस के साथ गठबंधन किये जाने से नाराज है
अब अखिलेश यादव ने विधानसभा में विपक्ष के नेता के लिए अपने किसी अन्य करीबी के नाम पर मन बनाया है, जिस से पार्टी के अन्य नेता बहुत नाराज है जिनमे वरिष्ठ नेता आज़म खान भी शामिल है
आज़म खान अखिलेश यादव से इतने आगबबूला है की बुलाई गयी मीटिंग में भी नहीं गए
और उन्होंने अखिलेश यादव का फ़ोन भी काट दिया
आज़म खान का कहना है की, विपक्ष के नेता के लिए वो सबसे काबिल है, और ऐसा कोई नेता नहीं जो उनके इतना काबिल हो, आज़म खान का कहना है की वो अकेले दम पर 47 में से 12 विधायक जीताकर लाये है, जबकि अखिलेश यादव ने तो पूरा चुनाव हरवाया है
बताया ये भी जा रहा है की, आज़म खान और शिवपाल यादव दोनों सपा छोड़ सकते है
और दोनों मिलकर नयी पार्टी बना सकते है
वहीँ अखिलेश यादव और मुलायम यादव के बीच पहले से विवाद चल रहा है, अधिकतर सपा नेता भी हार का ठीकरा अखिलेश यादव पर फोड़ रहे है
अपनी ही पार्टी में जिसके कुछ दिन पहले अखिलेश यादव अध्य्क्ष बनाये गए थे, वो अकेले पड़ते नजर आ रहे है
ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है की, यूपी में बसपा कांग्रेस के साथ साथ सपा भी साफ़ होने के कगार पर है
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: