loading...

भूखे मर रहे है तो वैध धंधा करे, ये सरकार झुकने वाली नहीं, कारवाही जारी रहेगी : यूपी सरकार



यूपी सरकार ने गैर क़ानूनी  कत्लखाने बंद किये है, और भी बंद करवाये जा रहे है 
कारवाही लगातार जारी है 

गैर क़ानूनी कत्लखाने बंद करवाये जाने से जिहादी और उनके समर्थक सेक्युलर तत्व बहुत आक्रोशित है 
और इन लोगों ने यूपी सरकार पर दवाब बनाने के मकसद से हड़ताल का ऐलान कर दिया 
ताकि सरकार झुके 

वहीँ सेक्युलर मीडिया वालो ने भी सरकार पर दबाव बनाने के लिए, बेरोजगारी, भुखमरी, छोटे छोटे बच्चे इत्यादि सबका नाटक शुरू कर दिया है
इसी बीच यूपी सरकार के मंत्री और सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने भी जवाब दे दिया है 

यूपी सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने कहा की, हमने अभी केवल अवैध कत्लखाने ही बंद किये है 
और इसे बंद करने के आदेश खुद कोर्ट ने दिए, कानून का पालन किया गया है 

आगे श्रीकांत शर्मा ने कहा की, जो लोग हड़ताल कर रहे है, या जो लोग सरकार पर दबाव बनाने की सोच रहे है, वो भूल जाये की सरकार झुकने वाली है, ये सरकार वोटबैंक वाली सरकार नहीं 
प्रदेश का माहौल ख़राब करने की कोशिश की तो और कड़ी कारवाही की जाएगी 

श्रीकांत शर्मा ने कहा की, आगे भी कारवाही जारी रहेगी, और जिसको आपत्ति हो वो करता रहे 
जिसके भूखे मरने की नौबत आ रही है, वो वैध और क़ानूनी धंधा करे 
गैर क़ानूनी धंधा करने की छूट इस सरकार में नहीं मिलेगी 
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: