मुंबई। मॉडल, एक्ट्रैस और 'बिग बॉस' कंटेस्टेंट सोनाली राउत का जन्म 23 दिसंबर, 1990 को नई दिल्ली में हुआ। सोनाली भारत की पहली सुपरमॉडल के नाम से पहचानी जाने वाली उज्ज्वला राउत की छोटी बहन हैं।
साल 2010 में सोनाली उस समय चर्चा में आईं, जब उन्होंने किंगफिशर के सालाना कैलेंडर के लिए स्विमशूट में पोज दिए। इसके अलावा, साल 2014 में रणवीर सिंह के साथ वे 'मैक्सिम' मैगजीन के लिए भी बोल्ड फोटोशूट करा चुकी हैं।
आपको बता दें कि इसी साल उन्होंने हिमेश रेशमिया के साथ फिल्म 'एक्सपोज' में काम किया था। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई।
बता दें कि उन्हें कन्नड़ डायरेक्टर एस के बशीद की हिंदी फिल्म '100 पर्सेंट यूजलेस' के लिए साइन किया गया था, लेकिन सोनाली ने अपना कमिटमेंट तोड़ दिया और रियलिटी शो 'बिग बॉस-8' का हिस्सा बनीं।
0 comments: