कोलकाता में स्थित है ये सुन्दर और बड़ा सा मंदिर, नाम है दक्षिणेश्वरी काली मंदिर
इस मंदिर का निर्माण 1855 में हुआ था, ये एक प्राचीन मंदिर है, जब इस मंदिर का निर्माण किया गया होगा तो किसी ने नहीं सोचा होगा की, तुष्टिकरण के कारण इस मंदिर में मंगला आरती एक दिन बंद कर दी जाएगी
देखें ये जानकारी स्वयं एक केंद्रीय मंत्री ने दी है, अतः शक का प्रश्न ही नहीं है
ममाता बनर्जी सेकुलरिज्म के नाम पर किस तरह हिन्दुओ का दमन कर रही है पश्चिम बंगाल में ये उसका एक और उदाहरण है
Followदक्षिणेश्वर काली मंदिर,बंगाल में आम जनता के लिए मंगला आरती बंद है ।
वहाँ के सरकार द्वारा हिंदुस्तान की आत्मा पे ये कठोर घात है ।
जनता के लिए इस मंदिर में आरती बंद कर दिया गया है, यानि अब हिन्दू आरती नहीं कर सकते इस मंदिर में
और केंद्रीय मंत्री ने इसके पीछे पश्चिम बंगाल की सरकार यानि ममाता बनर्जी पर निशाना साधा है
आपको बता दें की अभी तक बंगाल के मुस्लिम बहुल इलाकों से ही खबर आती थी की, दुर्गा पूजा, सरस्वती पूजा पर रोक लगाई गयी, पर कोल्कता के दक्षिणेश्वरी मंदिर में भी इस तरह का कुछ होगा
ये उम्मीद न थी, पर जैसे जैसे जिहादी जनसँख्या बढ़ रही है, सेक्युलर पार्टियां वैसे वैसे हिन्दुओ का बुरी तरह दमन कर रही है
0 comments: