लालू प्रसाद यादव बिहार में ही नही पूरे देश में अपने बोलने के लहजे के लिए काफी फेमस हैं, और सिर्फ लालू ही नही उनकी धर्म पत्नी राबड़ी देवी, और उनके दोनों बेटे भी बिहार की राजनीति में आये दिन चर्चा में रहते हैं l अगर बिहार की राजनीति की बात करें तो इस समय लालू के दोनों बेटे बिहार सरकार में मंत्री हैं l वैसे कहने को तो ये मंत्री हैं लेकिन हरकतें ऐसी हैं कि आये दिन सोशल मीडिया पर इनका मजाक उड़ता रहता है l
आपको बता दें कि लालू के दोनों बेटों में से एक तेजस्वी यादव नीतीश सरकार में उपमुख्यमंत्री हैं और वहीं तेज प्रताप यादव बिहार के स्वास्थ्य मंत्री हैं l तेज प्रताप को लेकर एक ऐसी खबर आई है जिसे जानकर आप चौंक जायेंगे और सोचेंगे कि क्या ऐसा कोई कर सकता है l दरअसल खबर ऐसी है कि लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने ‘अपना भगवान ही बदल लिया है l’
आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपने कारनामों की वजह से चर्चा में बने रहते हैं l कहने को तो तेज प्रताप बिहार के स्वास्थ्य मंत्री हैं, लेकिन जब वो मंत्री पद की शपथ ले रहे थे तो उस दौरान शपथ पत्र पढ़ने में ही गलती कर दी थी, और अपेक्षा की जगह उपेक्षा पढ़ दिया था l इतना ही नही तेज प्रताप यादव ने नये साल के मौके पर कुछ ऐसा रूप बनाया था, जिसकी चर्चा खूब हुई !
दरअसल नये साल के मौके पर तेज प्रताप यादव ने हाथ में बांसुरी, सर पर मोर पंख की पगड़ी, गायों के बीच खड़े होकर अपनी फोटो ट्विटर पर शेयर किया था, जिसके बाद इनका खूब मजाक उड़ा l वैसे आपको बता दें कि इस रूप में वो कृष्ण भगवान से कम नही लग रहे थे l तेज प्रताप को लेकर अब एक खबर आई है कि उन्होंने अपना भगवान ही बदल लिया है l
सूत्रों के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव की ‘अध्यात्मिक’ आस्था में बड़ा बदलाव आया है। हम आपको बता दें कि तेज प्रताप यादव अपने आप को कृष्ण भगवान का भक्त बताते हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों से उनकी आस्था में ऐसा बदलाव आया है कि उन्होंने अपने आराध्य कृष्ण भगवान को पूजना बंद कर दिया है l बता दें कि तेज प्रताप के इस बदलाव के पीछे उनका मांसाहारी भोजन के प्रति लगातार बढ़ता आकर्षण है। आपको बता दें कि सूत्र, जो मंत्री के परम मित्र भी है, उन्होंने इस मामले पर कहा कि, ‘‘ससुरा जीभ जो न करा दे।’’
तेज प्रताप यादव के बचपन के दोस्त ने और बताते हुए कहा कि ‘‘मंत्री महोदय को हाल ही में मांस खाने का शौक लग गया l जब उनके एक दूसरे साथी ने उन्हें समझाने की कोशिश की, कि ‘भगवान कृष्ण के भक्त मांसाहारी नही होते l’ वो मांस खा सके तो इसलिए उन्होंने अपना भगवान ही बदल दिया l
अब आप सोचिये कि तेज प्रताप जो खुद को कृष्ण जी का परम भक्त कहते थे उन्होंने सिर्फ जीभ के चक्कर में खुद को मांसाहारी बना लिया और अपने आराध्य को भी बदल दिया l आपको बता दें कि तेज प्रताप यादव ने मंत्री बनने के बाद अपनी प्राइवेसी को बरकरार रखने के लिए एक भव्य बंगला अपने नाम पर लिया l राबड़ी देवी के आवास से यह बंगला अंदर से जुड़ा हुआ (इंटरलिंक्ड) है।
0 comments: