उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार शाम को अपनी पहली कैबिनेट की बैठक की. इस बैठक में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा किया गया. डिप्टी सीएम केशव मौय को लोकनिर्माण विभाग दिया गया, चेतन चौहान को खेल और स्वामी प्रसाद मौर्य को सहकारिता विभाग सौंपा गया. मोहसिन रजा अल्पसंख्यक मामले के मंत्री होंगे.
विभागों का होगा बंटवारा
योगी आदित्यनाथ मंगलवार को दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिले थे, जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश के मंत्रियों के विभागों के बंटवारे की बात की थी. बुधवार को यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी साफ कर दिया कि शाम 5 बजे सभी मंत्रियों के विभागों का बंटवारा होगा.
योगी आदित्यनाथ मंगलवार को दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिले थे, जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश के मंत्रियों के विभागों के बंटवारे की बात की थी. बुधवार को यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी साफ कर दिया कि शाम 5 बजे सभी मंत्रियों के विभागों का बंटवारा होगा.
किसानों का कर्ज माफ
चुनाव से पहले बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि उत्तर प्रदेश में उनकी सरकार बनते ही किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी ने यूपी चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि उनकी सरकार बनते ही पहली मीटिंग में पार्टी अपने इस वादे को पूरा करेगी. बीजेपी ने यूपी के किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि बैठक में इस मुद्दे पर फैसला लिया जा सकता है.
चुनाव से पहले बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि उत्तर प्रदेश में उनकी सरकार बनते ही किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी ने यूपी चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि उनकी सरकार बनते ही पहली मीटिंग में पार्टी अपने इस वादे को पूरा करेगी. बीजेपी ने यूपी के किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि बैठक में इस मुद्दे पर फैसला लिया जा सकता है.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालने के बाद योगी आदित्यनाथ का बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में पहला दिन है. बुधवार सुबह योगी आदित्यनाथ ने राज्य के डीजीपी और मुख्य सचिव से मुलाकात की और इसके बाद बैठकों का दौर लगातार जारी रहा.
सीएम ने दिए कड़े निर्देश
योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठक कर कई निर्देश दिए. इसमें बूचड़खाने को लेकर एक्शन प्लान मांगा गया. वहीं अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि गो तस्करी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए. सभी अधिकारियों से कहा गया है कि वह जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाएं.
योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठक कर कई निर्देश दिए. इसमें बूचड़खाने को लेकर एक्शन प्लान मांगा गया. वहीं अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि गो तस्करी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए. सभी अधिकारियों से कहा गया है कि वह जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाएं.
0 comments: