loading...

DRS से बचे साहा, मुरली के रिएक्शन से बौखलाई ऑस्ट्रेलियाई टीम...

Image result for मुरली के रिएक्शन से बौखलाई ऑस्ट्रेलियाई टीम

नई दिल्ली/रांची: टेस्ट के तीसरे दिन में विराट के खिलाफ गर्मागर्म बहस के बाद आज चौथे दिन की शुरूआत ही बेहद गर्मागर्म रही. आज दिन के भारतीय पारी के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर ही कमिंस ने रिद्धीमन साहा को एक शानदार इनस्विंगर मारी जो कि सीधे साहा के पैड पर जा लगी. इसके बाद पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जमकर अपील की और फील्ड अंपायर क्रिस जैफ्नी ने साहा को आउट करार दे दिया.
लेकिन इस कहानी में असली रोमांच तो अभी आना बाकी था. साहा ने तुरंत पुजारा के साथ सलाह करने के बाद डीआरएस ले लिया और डीआरएस ने इस बार भारत का साथ दिया और रीप्ले में गेंद विकेटों को मिस करती दिखी और साहा आउट होने से बच गए. जिसके बाद टीम इंडिया के खेमे जश्न का माहौल छा गया और टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज़ मुरली विजय ने बिल्कुल वैसा ही रिएक्ट किया जैसा विराट कोहली ने टेस्ट के तीसरे दिन पुजारा को डीआरएस में नॉट-आउट दिए जाने के बाद किया था.
साहा के नॉट-आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खेमा भी बौखला गया और कप्तान स्टीव स्मिथ और तेज़ गेंदबाज़ पेट कमिंस इसके बाद झुंझलाए हुए नज़र आए.
अब ऐसी पूरी उम्मीद की जा सकती है कि अब ऑस्ट्रेलियाई टीम मुरली विजय और टीम इंडिया को इसका जवाब देती हुई नज़र आ सकती है.
टेस्ट के चौथे दिन लंच तक टीम इंडिया 435/6 रन बनाकर मजबूत स्थिती में नज़र आ रही है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 451 रन बनाए थे. चेतेश्वर पुजारा 164, रिद्धीमन साहा 59 रन बनाकर खेल रहे हैं.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: