सलमान की बॉडी के लाखों प्रशंसक हैं, लेकिन यह असली नहीं है! दरअसल, इस बात का खुलासा फिल्मों के लिए विजुअल इफेक्ट तैयार करने वाली टाटा के डिजिटल प्रोडक्शन स्टूडियो VCL Tata Elxsi के मोंटाज में हुआ था। यह कंपनी फिल्मों के लिए विजुअल इफेक्ट तैयार करती है। इस मोंटाज में केवल सलमान खान की बॉडी को विजुअल इफेक्ट देते हुए ही नहीं दिखाया गया था, बल्कि कई बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों के विजुअल इफेक्ट्स और एनिमेशन वर्क को भी दिखाया गया था। वीडियो में सलमान खान जब अपनी शर्ट उतारते हैं, तो सिक्स पैक की जगह एक फैटी बॉडी दिख रही थी, लेकिन विजुअल इफेक्ट देते ही सलमान के सिक्स पैक एब्स दिखने लगते हैं।
रियल नहीं Fake थे सलमान के एब्स, स्पेशल इफेक्ट्स से ऐसे बने ये बॉलीवुड सीन्स...
in
Bollywood
0 comments: