loading...

रियल नहीं Fake थे सलमान के एब्स, स्पेशल इफेक्ट्स से ऐसे बने ये बॉलीवुड सीन्स...



फिल्म 'किक' (2014) के सीन में सलमान खान।हॉलीवुड फिल्मों की देखा-देखी, अब बॉलीवुड फिल्मों के सीन्स में भी क्लियरिटी लाने के लिए वीएफएक्स (VFX) का इस्तेमाल किया जाता है। वीएफएक्स मूवीज में जान डालने का काम करते हैं और सीन्स को आई-कैचिंग और अट्रैक्टिव भी बनाते हैं। कई बार वीएफएक्स का यूज कर फिल्मों या टीवी में दिखाए सीन इतने साफ हो जाते हैं कि मानों देखने वाले को लगता है उसके सामने ही सब कुछ हो रहा हो। जब नकली 6 पैक एब्स ने करवाई सलमान की किरकिरी…

सलमान की बॉडी के लाखों प्रशंसक हैं, लेकिन यह असली नहीं है! दरअसल, इस बात का खुलासा फिल्मों के लिए विजुअल इफेक्ट तैयार करने वाली टाटा के डिजिटल प्रोडक्शन स्टूडियो VCL Tata Elxsi के मोंटाज में हुआ था। यह कंपनी फिल्मों के लिए विजुअल इफेक्ट तैयार करती है। इस मोंटाज में केवल सलमान खान की बॉडी को विजुअल इफेक्ट देते हुए ही नहीं दिखाया गया था, बल्कि कई बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों के विजुअल इफेक्ट्स और एनिमेशन वर्क को भी दिखाया गया था। वीडियो में सलमान खान जब अपनी शर्ट उतारते हैं, तो सिक्स पैक की जगह एक फैटी बॉडी दिख रही थी, लेकिन विजुअल इफेक्ट देते ही सलमान के सिक्स पैक एब्स दिखने लगते हैं।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: