दूरसंचार सेवा प्रदाता आइडिया सेल्यूलर ने शुक्रवार को कहा कि उसके ग्राहक अब एक ही कीमत में 2G, 3G या 4G डेटा रिचार्ज कर सकते हैं.
कंपनी ने एक बयान में कहा, 'आइडिया पर 2G, 3G या 4G नेटवर्क के लिए अब 1GB से ज्यादा डेटा की दरें एक समान होंगी और देश भर में इसे 31 मार्च से लागू कर दिया जाएगा.'
वर्तमान में ग्राहकों को इसके लिए अलग-अलग दरों पर अलग-अलग रिचार्ज करना होता है.
आइडिया सेल्यूलर के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर शशि शंकर ने कहा, 'आइडिया ने अपनी डेटा दरें सिंपल बनाई हैं, ताकि सभी तकनीक के लिए एक ही कीमत पर डेटा रिचार्ज मुहैया कराया जा सके. अब उपभोक्ता अपने यूजेज और वॉल्यूम के आधार पर रिचार्ज की दर का चुनाव कर सकेंगे. उन्हें अब किस प्लेटफार्म से लॉग इन करना है, इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है.'
0 comments: