कनाडा के ह्यूगो कॉर्नेलियर ने पिछले साढ़े आठ साल से हर रोज़ एक फोटो लेकर एक वीडियो तैयार किया है। उसने 8 अप्रैल 2008 से फोटो लेना शुरु किया और सभी को मिलाकर 10 मई 2016 को ये वीडियो अपलोड किया। वीडियो की खासियत ये है कि इतनी फोटोज़ में से एक का भी फ्रेम चेंज नहीं हुआ है।
वीडियो : इस आदमी ने 8 साल की मेहनत से तैयार किया 2 मिनट का ये वीडियो
in
Ajab Gajab
कनाडा के ह्यूगो कॉर्नेलियर ने पिछले साढ़े आठ साल से हर रोज़ एक फोटो लेकर एक वीडियो तैयार किया है। उसने 8 अप्रैल 2008 से फोटो लेना शुरु किया और सभी को मिलाकर 10 मई 2016 को ये वीडियो अपलोड किया। वीडियो की खासियत ये है कि इतनी फोटोज़ में से एक का भी फ्रेम चेंज नहीं हुआ है।
0 comments: