नई दिल्ली(25 मार्च): एयर इंडिया स्टाफ के साथ मारपीट और बदसलूकी के मामले में दिल्ली पुलिस ने शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है जिसमें उन्हें सजा हो सकती है। जानकारों की मानें तो गायकवाड़ के खिलाफ जो गंभीर धाराएं लगायी गयी हैं, उनमें आरोपी सांसद को 7 साल तक की सजा हो सकती है।
- मामले को लेकर दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता दीपेंद्र पाठक ने जानकारी दी कि आरोपी सांसद के खिलाफ आईपीसी की धारा 308 और 355 के तहत एफआईआर दर्ज की गयी है।
- मामले की जांच क्राइम ब्रांच के सुपुर्द की गयी हैं।
- गुरुवार शाम को एयरलाइन्स और स्टाफर सुकुमार की ओर से शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कानूनी सलाह ली और शुक्रवार को गायकवाड़ के खिलाफ केस दर्ज किया।
0 comments: