loading...

इस वजह से योगी मुलायम यादव की बहू अपर्णा यादव के गौशाला (NGO) जाकर करेगी तहकीकात

Image result for योगी मुलायम यादव की बहू अपर्णा यादव

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव के आग्रह पर कान्हा उपवन जाकर गोशाला देखेंगे. ये गोशाला लखनऊ के सरोजनीनगर इलाके में हैं. इस गोशाला को अपर्णा यादव का एक एनजीओ ही चलाता है.
अपर्णा यादव जीव आश्रय करके एक एनजीओ चलाती है. ये एनजीओ अपर्णा पिछले करीब चार सालों से चला रही हैं. एनजीओ की मदद से लावारिश पशु गाय, भैंस और कुत्तों को कान्हा उपवन ले जाया जाता है और वहां इनकी देख रेख होती है. इन्हीं को देखने योगी गोशाला जाएंगे. सीएम योगी के साथ अपर्णा और प्रतीक यादव भी वहां मौजूद होंगे.

बता दें कि पिछले हफ्ते ही अपर्णा यादव प्रतीक यादव के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने वीवीआईपी गेस्ट हाऊस पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने सीएम योगी को एक गुलदस्ता भी भेंट किया था. हालांकि सीएम के साथ इस मुलाकात को उन्होंने शिष्टाचार मुलाकात बताया था.

अपर्णा यादव ने इस बार समाजवादी पार्टी के टिकट पर लखनऊ कैंट से चुनाव भी लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. अपर्णा पहली बार चुनावी मैदान में उतरी थीं. उन्हें बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी ने हराया था. रीता बहुगुणा जोशी इस सीट से लंबे समय से विधायक रही थीं. इससे पहले वो कांग्रेस के टिकट पर यहां से चुनाव जीतती रही हैं लेकिन इस बार उन्होंने चुनावों से ऐन पहले कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था.
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: