loading...

'एक्शन' में योगी सरकार :UP में मनचलों की अब खैर नहीं, बनाया एंटी रोमियो स्क्वॉड...

Image result for आदित्यनाथ सीएम बनते ही एक्शन में आ गए हैं
लखनऊ: यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीएम बनते ही एक्शन में आ गए हैं. भाजपा सरकार के संकल्प पत्र पर अमल के तहत लखनऊ पुलिस जोन के 11 जिलों में महिलाओं से छेड़खानी रोकने के लिये ‘एंटी रोमियो दल’ बनाने के आदेश दिये गये हैं.
एंटी रोमियो दल का हुआ गठन
लखनउ जोन के पुलिस महानिरीक्षक ए. सतीश गणेश ने आज कहा कि जोन के 11 जिलों में एक माह का विशेष अभियान शुरू किया है और वह हर सप्ताह इसकी कार्यवाही की समीक्षा करेंगे. उन्होंने कहा कि इस अभियान के प्रमुख बिंदुओं में महिलाओं,  छात्राओं के साथ छेडखानी और अभद्र टिप्पणी की रोकथाम के लिये सम्बन्धित थाना स्तर पर ‘एंटी रोमियो दल’ का गठन करके कार्यवाही सुनिश्चित करने का आदेश शामिल है.
साथ ही ऐसे अपराधी, जिनके खिलाफ महिलाओं के साथ छेड़खानी, बलात्कार जैसे गम्भीर अपराधों में आरोप पत्र दाखिल किया गया है, उनके खिलाफ गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही की जाए. गौर हो कि भाजपा ने अपने चुनाव घोषणापत्र में वादा किया था कि महिलाओं और लड़कियों से छेड़छाड़ की घटनाओं पर सख्ती से रोक लगाने के लिये ‘एंटी रोमियो दल’ बनाये जाएंगे.
पशु तस्करी पर कड़ाई से रोक लगाने को कहा
पुलिस महानिरीक्षक के आदेश में गौकशी पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाते हुए ऐसे मामलों में नामजद किये गये या प्रकाश में आये अभियुक्तों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने तथा पशु तस्करी पर कड़ाई से रोक लगाने को कहा गया है. गणेश ने अपने आदेश में यह भी कहा है कि भूमाफिया तथा अवैध शराब की बिक्री तथा तस्करी करने वाले माफियाओं का चिन्हीकरण करके उनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून, गैंगस्टर एक्ट, गुण्डा एक्ट, शस्त्र निरस्त्रीकरण तथा हिस्ट्रीशीट खोली जाए. साथ ही पैरोल पर छूटे ऐसे अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए, जो पैरोल की शर्तो का उल्लंघन कर रहे हैं.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: